Narendra Modi UAE Visit: जी7 की बैठक में हिस्सा लेने के बाद जर्मनी से भारत आते वक्त PM Modi संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में रुके. इस दौरान पीएम मोदी को अबू धाबी हवाई अड्डे पर रिसीव करने प्रोटोकॉल तोड़कर खुद यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान पहुंचे थे. राष्ट्रपति शेख ने पीएम मोदी का गले लगाकर स्वागत किया. जिसको देखकर पाकिस्तान चिढ़ गया है. पाकिस्तान की विदेश नीति को लेकर ही नेशनल एसेंबली में विदेश राज्य मंत्री हिना रब्बानी खार से सवाल किया गया कि क्या पाकिस्तान अलग-थलग पड़ गया है?
जवाब में उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की विदेश नीति सही दिशा में है और वो अलग-थलग नहीं पड़ा है. रब्बानी के इस जवाब पर पाकिस्तान के पूर्व राजनियक और भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त रहे अब्दुल बासित ने सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा है कि जब शहबाज शरीफ की सरकार विपक्ष में थी तब यही लोग कहते थे कि पाकिस्तान अलग-थलग पड़ गया है और अब सत्ता में आने के बाद पीटीआई की उपलब्धियों का सहारा लेकर ही ये कह रहे हैं कि हम अलग-थलग नहीं पड़े हैं.
पीएम मोदी की यूएई यात्रा का जिक्र करते हुए अब्दुल बासित ने कहा, 'पाकिस्तान आइसोलेटेड नहीं है लेकिन हमने देखा कि पीएम मोदी को यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने खुद एयरपोर्ट पर जाकर रिसीव किया. हालांकि, बहुत कम होता है या होता ही नहीं है ऐसा..ये प्रोटोकॉल के खिलाफ है. यूएई ने प्रोटोकॉल को ताक पर रखकर ये किया.' उन्होंने आगे कहा, 'वहीं दूसरी तरफ, जब हमारे पीएम शहबाज शरीफ जब 15 मई को यूएई गए थे तब उन्हें यूएई के न्याय मंत्री ने रिसीव किया. हम आइसोलेटेड तो नहीं हैं, लेकिन ये कुछ चीजें हैं जो हमें परेशान करती हैं.
ये भी पढ़ें: Viral Video: स्वीट ही नहीं गोल्ड की दिवानी भी हैं चीटियां...देखते ही देखते उठा ले गईं सोने की चेन