अफ्रीका(Africa) में एक इस शख्स के बारे में जानकर आप हैरान हो जाएंगे. युगांडा(Uganda) के एक किसान (Farmer) मूसा हसाहया (Moosa hasaya) की 2-4 नहीं बल्कि कुल 12 पत्नियां(Wife) हैं और उनसे 102 बच्चे(Children) है. 102 बच्चे पैदा करने के बाद करने बाद अब उसे लगता है कि परिवार को आगे नहीं बढ़ाने का वक्त आ गया है.
ये भी पढ़ें-Cold Wave: ठंड से कांप उठा उत्तर भारत, जानें अगले 5 दिनों में राहत मिलेगी या नहीं ?
दरअसल 102 बच्चों को पालने वाला ये शख्स पेशे से किसान है और उसकी इनकम परिवार के भरण-पोषण के लिए अब कम पड़ रही है.मूसा हसाहया दुनिया भर में अपने बड़े परिवार के लिए ही जाने जाते हैं. उन्होंने इतने साल तक 12 पत्नियों से 102 बच्चे पैदा कर लिए और उनके 568 नाती-पोते हैं. इतना करने के बाद वो परिवार नियोजन (Family Planing) के बारे में सोच रहा है.
ये भी पढ़ें-US Ferocious storm : कुदरत के आगे सुपर पावर बेबस, अमेरिका में बर्फीले तूफान से 60 की मौत