Uganda Killing: गोलियां मारकर भारतीय नागरिक की हत्या (Killed) कर दी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस कॉन्स्टेबल की 39 साल के भारतीय साहूकार उत्तम भंडारी से करीब 46 हजार रुपये के कर्ज को लेकर विवाद था, और वारदात के बाद आरोपी एके-47 राइफल वहीं छोड़कर भाग गया. हालांकि बाद में आरोपी पकड़ा गया और घटनास्थल से 13 गोलियां बरामद की. पुलिस के मुताबिक, आरोपी कॉन्स्टेबल पहले मानसिक रोग से ग्रस्त रहा है और अपनी बीमारी के कारण 2 बार अस्पताल में भर्ती भी था.
पुलिस ने बताया कि भंडारी एक वित्तीय सेवा कंपनी का निदेशक था और कॉन्स्टेबल ने कंपनी ने उधार लिया था. 12 मई को जब आरोपी कॉन्स्टेबल को उसके कर्ज के पैसे में बताया गया तो उसने झगड़ा शुरू कर दिया, उसने दावा किया कि राशि को बढ़ाकर बताया गया.