ब्रिटेन के प्रधानमंत्री (UK PM) बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) गुरुवार रात अपने पद से इस्तीफा (resign) देंगे जिसकी पुष्टि ब्रिटिश मीडिया ने की. दरअसल, बोरिस जॉनसन को अपनी ही पार्टी के भीतर विरोध का सामना करना पड़ रहा है. कंजर्वेटिव पार्टी में चार कैबिनेट मंत्रियों समेत 40 से ज्यादा मंत्री अपने पद से इस्तीफा भी दे चुके हैं.
ये भी देखें । Viral Video: बोरिस जॉनसन की बिल्ली भी मुश्किल में
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बोरिस जॉनसन की कुर्सी जाने की असल वजह इसी साल फरवरी में क्रिस पिंचर को पार्टी का चीफ व्हीप नियुक्त किया जाना बताया जा रहा है. दरअसल, क्रिस पिंचर पर सेक्स स्कैंडल के आरोप हैं. मिली जानकारी के मुताबिक बोरिस जॉनसन ने क्रिस के आरोपों की जानकारी होने के बावजूद उन पर कोई एक्शन नहीं लिया जिससे उनकी पार्टी के नेता नाराज चल रहे हैं.
बोरिस के खिलाफ बगावत की शुरुआत वित्त मंत्री ऋषि सुनक और स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद के इस्तीफे के साथ शुरू हुई. दोनों नेताओं ने कहा कि उन्हें जॉनसन के नेतृत्व पर भरोसा नहीं है. ऋषि सुनक और साजिद जाविद ने आरोप लगाया कि ब्रिटिश सरकार राष्ट्र हित के लिए काम नहीं कर रही. बगावत के बाद लगातार बोरिस जॉनसन पर इस्तीफे का दबाव भी बढ़ रहा था.
देश-दुनिया की ख़बरों के लिए क्लिक करें
पार्टी गेट कांड भी जॉनसन के विरोध की अहम वजह रहा है जिसके चलते उन्हें पिछले महीने अविश्वास प्रस्ताव का भी सामना करना पड़ा. हालांकि वो उस वक्त 59 % सांसदों के समर्थन की वजह से जैसे-तैसे अपनी सरकार बचाने में कामयाब रहे थे. जॉनसन और उनके स्टाफ पर आरोप है कि वो कोविड लॉकडाउन के कड़े प्रतिबंधों के बावजूद उन्होंने ज्यादातर समय पार्टी करने में बिताया. पीएम निवास पर आयोजित हुई पार्टियों में कोरोना नियमों की भी धज्जियां उड़ाई गई थीं.