Britain PM: 28 अक्टूबर को ब्रिटेन के पीएम पद की शपथ लेंगे ऋषि सुनक, PM मोदी ने दी बधाई

Updated : Oct 27, 2022 10:14
|
Editorji News Desk

भारतीय मूल के ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ( Rishi Sunak) 28 अक्टूबर को शपथ ग्रहण (Oath Ceremony) करेंगे और 29 अक्टूबर को सुनक कैबिनेट (Cabinet) का गठन किया जा सकता है. इससे पहले सोमवार को पीएम पद के लिए चुने जाने के साथ ही ऋषि सुनक ने इतिहास रच दिया. वो ब्रिटने के पीएम बनने वाले भारतीय मूल के पहले शख्स और पहले हिंदू प्रधानमंत्री (Indian Origin) होने के साथ ही आधुनिक इतिहास के सबसे कम उम्र के ब्रिटिश प्रधानमंत्री हैं. यानि 42 साल के सुनक (Sunak) लगभग 200 वर्षों में ब्रिटेन के सबसे कम उम्र के पीएम हैं.

ये भी पढ़ें: Air Pollution: दिवाली के बाद और बिगड़ी दिल्ली-NCR की आबोहवा, ज्यादातर इलाकों में हवा की गुणवत्ता खराब 

PM मोदी ने दी बधाई

सुनक की इस उपलब्धि की दुनियाभर में चर्चा है, खासकर भारत में. प्रधानमंत्री मोदी ने भी सुनक को बधाई देते हुए ट्वीट किया कि ऋषि सुनक को हार्दिक बधाई! वैश्विक मुद्दों पर एक साथ मिलकर काम करने और रोडमैप 2030 को लागू करने के लिए उत्सुक हूं. 

ऋषि सुनक ने क्या कहा?

वहीं, पीएम चुने जाने के बाद ऋषि सुनक ने ब्रिटेन को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि यह मेरे जीवन का सबसे बड़ा सौभाग्य है. जिसके लिए मैं बहुत आभारी हूं. उन्होंने कहा कि यूके एक महान देश है, लेकिन हम आर्थिक चुनौतियों का सामना कर रहे हैं. अब हमें स्थिरता और एकता की जरूरत है, क्योंकि यही एकमात्र तरीका है, जिससे हम चुनौतियों से पार पा सकते हैं और अपने आने वाली पीढ़ी के लिए बेहतर भविष्य का निर्माण कर सकते हैं. सुनक बोले कि प्रतिज्ञा करता हूं कि मैं ईमानदारी और नम्रता के साथ आपकी सेवा करूंगा.

दरअसल, पेनी मॉर्डंट के पीएम पद की रेस से हटने की घोषणा के बाद सुनक को कंजरवेटिव पार्टी का निर्विरोध नेता चुन लिया गया. पूर्व वित्त मंत्री  सुनक को कंजरवेटिव पार्टी के 357 में से आधे से अधिक सांसदों का समर्थन मिला, जबकि उन्हें जीत के लिए कम से कम 100 सांसदों के समर्थन की जरूरत थी. पीएम चुने जाने के बाद ऋषि सुनक जब लंदन के 10 डाउनिंग स्ट्रीट में पहुंचे, तो तालियों की गड़गड़ाहट से उनका स्वागत किया गया.

Britain PMrishi SunakPM Modi

Recommended For You

editorji | दुनिया

Britain Elections: 'बदलाव यहीं से शुरू होता है...' चुनाव में जीत के बाद Keir Starmer ने X पर किया खास पोस

editorji | दुनिया

Rishi Sunak ने Britain चुनाव में स्वीकार की हार, Keir Starmer को दी जीत की बधाई

editorji | दुनिया

Rishi Sunak ने ब्रिटेन के PM पद से इस्तीफे का किया ऐलान, क्या है बड़ी वजह?

editorji | दुनिया

Robot Commits Suicide: काम का बोझ नहीं झेल पाया रोबोट, कर लिया सुसाइड 

editorji | दुनिया

America ने करीब 5 लाख उल्लुओं को मारने का क्यों दिया आदेश, वजह क्या?