UK: भारतीय मूल के ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ने औपचारिक तौर पर ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद (prime ministership) की दौड़ में शामिल होने का एलान कर दिया है. ऋषि सुनक ने कहा कि वह ब्रिटेन के अर्थव्यवस्था (UK economy) को ठीक करना चाहते हैं और देश के लिए कुछ काम करना चाहते हैं. ऋषि सुनक ने ट्वीट कर अपनी बात रखी है. ABP न्यूज के मुताबिक ऋषि सुनक के नाम पर सटोरियों ने सट्टा तक लगाना शुरु कर दिया है.
ऋषि सुनक ने कहा कि यूनाइटेड किंगडम एक महान देश है, लेकिन हम एक गंभीर आर्थिक संकट (severe economic crisis) का सामना कर रहे हैं. हमारी पार्टी की जो पसंद है, अब वह फैसला करेगी कि ब्रिटिश लोगों की अगली पीढ़ी के पास पहले के मुकाबले ज्यादा अवसर हों. इसलिए मैं आपका अगला प्रधानमंत्री और कंजर्वेटिव पार्टी (conservative party) का नेता बनने के लिए खड़ा हूं. मैं अपनी अर्थव्यवस्था को ठीक करना चाहता हूं, पार्टी को एकजुट करना चाहता हूं और देश के लिए कुछ कर गुजरना चाहता हूं.
बता दें ब्रिटेन में लिज ट्रस के इस्तीफे के बाद प्रधानमंत्री पद की दौड़ फिर शुरू हो गई है. ऋषि सुनक के समर्थकों ने दावा किया है कि उन्होंने उम्मीदवारी के लिए जरूरी 100 सांसदों का समर्थन हासिल कर लिया है. वहीं कैरेबियाई देश में छुट्टी मना रहे ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भी प्रधानमंत्री पद की दौड़ में शामिल होने की मंशा के साथ लंदन लौट आए हैं.