ब्रिटेन (United Kingdom) में (Prime Minister Boris Johnson) प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन संकट में फंस गए हैं. कोविड के दौरान लॉकडाउन के बीच पीएम कार्यालय में पार्टी के आयोजन से विवादों में फंसी प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ( Prime Minister Boris Johnson) के चार करीबी सहयोगियों ने इस्तीफा (Resign) दे दिया है. ये इस्तीफा गुरुवार को चंद घंटों के भीतर हुई इसके अलावा ब्रिटेन के वित्त मंत्री ऋषि सुनक और स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद ने बोरिस सरकार से इस्तीफा दे दिया. सुनक ने कहा कि अब सरकार के साथ नहीं रहा जा सकता है. वहीं, साजिद ने कहा कि वो अपनी अंतरात्मा की आवाज को अनदेखा नहीं कर सकते.
स्वास्थ्य मंत्री साजिद ने कहा कि घोटालों की एक सीरीज के बाद जॉनसन सरकार देश हित में शासन करने की क्षमता खो चुकी है और बोरिस जॉनसन के नेतृत्व में हालात में बदलाव की उम्मीद भी नहीं है.
उधर प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने अपने ऊपर बढ़ते दबाव के बीच अपनी गलती स्वीकार की है. उन्होने कहा कि संसद के एक दागदार सदस्य को सरकार के अहम पद पर नियुक्त करना गलत था. जॉनसन सरकार के दो मंत्रियों के इस्तीफा के बाद सरकार के लिए खतरा पैदा हो गया है. कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भी इस्तीफा दे सकते हैं हालांकि शिक्षा सचिव नाधिम जाहावी को उन्होने वित्त मंत्री नियुक्त कर दिया है.