Boris johnson in Ukraine: युद्धग्रस्त यूक्रेन में शनिवार को अचानक पहुंचे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris johnson) ने ना सिर्फ बंद कमरे में यूक्रेनी राष्ट्रपति (Zelensky) से मुलाकात की, बल्कि राजधानी कीव (Kyiv) की सड़कों (street) पर भी साथ घूमे. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) हो रहा है. करीब 4 मिनट के वीडियो में दोनों नेताओं को स्नाइपर्स और सुरक्षाबलों के बीच सड़कों पर घूमते हुए देखा जा सकता है.
इस दौरान यूक्रेन की सड़क पर ब्रिटेन के नेता को देख एक आम नागिरक बेहद खुश और भावुक हो जाता है. बोरिस भी उस शख्स से हैंडशेक करते हुए कहते हैं कि आपसे मिलकर अच्छा लगा. आपलोगों की मदद करना हमारे लिए सौभाग्य है. साथ ही वो जेलेंस्की की तारीफ में कहते हैं कि आपके पास एक अच्छे राष्ट्रपति मिस्टर जेलेंस्की हैं.
इसके बाद आगे बढ़ते हुए दोनों नेता राहगीरों को अभिवादन करते हुए दिखते हैं. इसी दौरान दोनों नेताओं को एक महिला प्रेजेंट देकर अपनी खुशी जाहिर करती है. बोरिस भी महिला से कहते हैं कि मैं लंदन से हूं, जिसपर वो कहती है...मैं जानती हूं. आप भी देखें ये वीडियो