रूस (Russia) की सेना ने सोमवार को दावा किया है कि उन्होंने उनकी सीमा क्षेत्र में नुकसान पहुंचाने वाले 5 यूक्रेनी लोगों को मार दिया है. रूस ने दावा किया कि यूक्रेन (Ukraine) ने रूसी सीमा पर गोलबारी की. हालांकि यूक्रेन ने रूस के सीमा क्षेत्र में नुकसान पहुंचाने के दावे को खारिज किया है. दोनों देशों के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है.
रूस ने यूक्रेन की उत्तरी सीमा से अपने हजारों सैनिकों को वापस हटाने से इनकार किया है. वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने आशंका जताई थी कि रूस कभी भी यूक्रेन पर हमला कर सकता है. आज तक की एक खबर के मुताबिक रूस यूक्रेन की राजधानी कीव से 500 किलोमीटर दूर खारकीव में हमले के लिए तैयार है. इस शहर से रूस का बॉर्डर बमुश्किल 25 किलोमीटर दूर है. यूक्रेन यहां लोगों की सुरक्षा के लिए बंकर तैयार कर रहा है.
अमेरिका के आंकलन के मुताबिक रूस सबसे पहले खारकीव पर कब्जा करेगा. क्योंकि तकबरीन 15 लाख की आबादी वाला खारकीव यूक्रेन का सबसे बड़ा और प्रमुख सैन्य, औद्योगिक और शिक्षा केंद्र है. बता दे कि अमेरिका की चेतावनियों के बावजूद रूस ने यूक्रेन की उत्तरी सीमा से लगे बेलारूस में करीब 30,000 सैनिकों की तैनाती की है. इसके साथ ही यूक्रेन ने रूस की सीमाओं पर 1,90,000 सैनिकों, युद्धक विमानों और अन्य साजो-सामान की तैनाती कर रखी है.