Russia-Ukraine War: यूक्रेन ने रूस को बड़ा झटका देते हुए रूस और क्रीमिया को जोड़ने वाले ब्रिज (Bridge connecting Russia and Crimea) को ध्वस्त कर दिया है. कर्च रेलवे ब्रिज (Kerch Railway Bridge Blast) का एक हिस्सा पूरी तरह से तहस-नहस हो गया है. एक तरफ सड़क का एक हिस्सा ढह गया तो वहीं, दूसरी तरफ रेल गाड़ी में आग लग गई. इस ब्रिज को क्रीमिया पर रूस के कब्जे के सिंबल के तौर पर देखा जाता है. यूक्रेन के साथ जारी युद्ध में रशियन आर्मी (Russian Army) के लिए ये ब्रिज बेहद जरूरी था.
Russia : तेल खरीदने पर बोले केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह का जवाब, 'जहां से मिलेगा वहां से लेंगे'
'क्रीमिया, ब्रिज शुरुआत है...'
इस धमाके पर यूक्रेन के प्रेसिडेंट ऑफिस में एडवाइजर हेड मायखाइलो पोडोल्याकी (Mykhailo Podolyak) ने ट्वीट कर कहा - क्रीमिया, ब्रिज शुरुआत है. रूस को यूक्रेन से चुराई गई हर चीज वापस करनी होगी. हर अवैध चीज नष्ट होगी. हर उस चीज को खारिज किया जाएगा, जिस पर रूस ने कब्जा जमाया है.
US Advisory: अमेरिका ने अपने नागरिकों को भारत न जाने की दी सलाह, जानें इसके क्या हैं मायने
2014 में बना था कर्च ब्रिज
रूस ने क्रीमिया का 2014 में विलय कर लिया था. जिसके चार साल बाद यानी 2018 में करीब 4 अरब रुपये में की लागत से इस ब्रिज का निर्माण करवाया गया. 19 किलोमीचर लंबे इस रोड वे ब्रिज को आम लोगों के लिए 2018 में खोला गया था, इसके दो साल बाद रेलवे ब्रिज पर आवाजाही शुरू हुई थी.