रूस (Russia) ने हमले तेज करते हुए यूक्रेन (Ukraine) की राजधानी कीव (Kyiv) की इमारतों पर शनिवार को कई मिसाइलें दागीं और कीव एयरपोर्ट पर बड़ा धमाका किया. इस धमाके में शहर की कई इमारतों को नुकसान पहुंचा और चारों ओर तबाही का मंजर साफ देखा जा सकता है.
ये भी देखें । Russia Ukraine War: रूसी टैंक ने चलती कार को कुचला, देखिए रूसी सेना की बर्बरता...
कोनोटॉप में रूसी एयरक्राफ्ट ने दो धमाके किए हैं और आशंका है कि जल्द ही खारकीव एयरपोर्ट को भी रूस निशाना बना सकता है. तस्वीरों में इमारत को हुए नुकसान को साफ तौर पर देखा जा सकता है. रूसी हमलों के मद्देनजर यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने अमेरिका को दो टूक कहा कि उसे गोला-बारूद चाहिएं, सवारी नहीं.