ब्रिटेन (Britain) के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) शनिवार को रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच यूक्रेन की राजधानी कीव (Kyiv) पहुंचे.ऋषि सुनक ने यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ( Zelenskyy) से मुलाकात की और युद्ध में मारे गए लोगों के स्मारक पर पहुंचकर श्रद्धांजलि भी दी. ऋषि सुनक ने एयर डिफेंस पैकेज का भी ऐलान किया साथ में ये भी कहा कि युद्ध की समाप्ति तक ब्रिटेन, यूक्रेन के साथ खड़ा रहेगा.उन्होंने यूक्रेनी नागरिकों और इंफ्रास्ट्रक्चर को रूसी हमलों से बचाने में मदद करने के लिए एयर डिफेंस पैकेज का भी ऐलान किया.
ये भी देखें: पुतिन ने तैनात किया 'पूअर मैन न्यूक्लियर वेपन', पलभर में इंसान को बना देता है भांप
ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने कहा कि ब्रिटेन यूक्रेन को 50 मिलियन पाउंड का रक्षा पैकेज देगा.इसमें 125 एंटी एयरक्राफ्ट बंदूकें और ड्रोन रोधी तकनीक भी शामिल है. अक्टूबर महीने में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बने ऋषि सुनक ने यूक्रेन की जमकर तारीफ की और कहा कि यहां के लोगों ने लोकतंत्र के सिद्धांतों की रक्षा के जिस तरह से साथ खड़े रहते हुए हिम्मत दिखाई है वो अपने में तारीफ के काबिल है.
ये भी देखें: Saudi Crown Prince को छूट देने के मामले में बुरी तरह फंसा अमेरिका, अब PM मोदी के नाम पर खेला दांव
उन्होंने कहा कि जब यूक्रेन की सेना जिस तरह से रूसी फोर्स को जमीन पर पीछे धकेल रही है और आम नागरिकों पर हवा से बमबारी की जा रही है.ऐसे में ऋषि सुनक ने नए वायु रक्षा पैकेज का भी ऐलान किया और साथ ही ये भी कहा कि हम कड़ाके की ठंड से बचाव के लिए मानवीय सहायता भी प्रदान कर रहे हैं. ब्रिटेन ने यूक्रेन की सेना को प्रशिक्षित करने का भी प्रस्ताव दिया है और विशेष सहायता के लिए अपनी सेना के डॉक्टर्स और इंजीनियर्स को भी इस इलाके में भेज रहे है.