रूस और यूक्रेन युद्ध पर बड़ा अपडेट आया है. रूसी मीडिया के दावे के बाद यूक्रेन ने भी माना है कि वह Chernobyl exclusion zone के पास बेलारूस बॉर्डर पर रूस के साथ बातचीत करेगा. इस संबंध में यूक्रेन के राष्ट्रपति Volodymyr Zelensky ने बेलारूस के समकक्ष Alexander Lukashenko से बात की है.
इससे पहले कीव इंडिपेंडेंट की खबर आई थी जिसमें यूक्रेन द्वारा रूस के साथ बातचीत की पुष्टि की गई थी.
ऐसी भी रिपोर्ट्स आईं जिसमें कहा गया था कि रूस द्वारा बातचीत के बीच भी हमले जारी रखने की बात कही गई थी. वहीं, यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने माना कि यूक्रेन, रूस के साथ बातचीत को तैयार है, लेकिन उन्होंने पड़ोसी देश बेलारूस में टीम भेजने से इनकार कर दिया क्योंकि रूस द्वारा इस क्षेत्र का इस्तेमाल आक्रमण के लॉन्चपैड के तौर पर किया जा रहा है.
इस बीच, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के तेवर में नरमी के संकेत नहीं दिखाई दिए. उन्होंने पश्चिमी देशों की ओर से किसी भी संभावित खतरे के बीच, अपने रक्षा प्रमुखों से देश के "deterrence forces" को हाई अलर्ट पर रखने का आदेश दिया.
इसके साथ ही, रॉयटर्स के हवाले से आई खबर में बताया गया कि यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने दुनिया से अपील की कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में रूस की मतदान शक्ति को खत्म कर दिया जाए और उन्होंने रूसी कार्रवाई को 'नरसंहार' बताया.
देखें- Russia-Ukraine War: ...और रो दिया रूस का सैनिक! देखिए यूक्रेन की दिलेरी की 5 तस्वीरें