Russia-Ukraine war: रूस और यूक्रेन में जंग के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. रूस ने सीजफायर (ceasefire) का एलान कर दिया है. यूक्रेन के दो शहर मारियुपोल और वोल्नोवाखा में सीजफायर लागू होगा. ग्रीन कॉरिडोर (Green corridor) बनाने के लिए सीजफायर का एलान हुआ है. इसमें कहा गया है कि जब तक यहां फंसे हुए लोगों को निकाल (evacuation) नहीं लिया जाता, तब तक हमले नहीं किए जाएंगे.
बता दें कि यूक्रेन पर रूस के हमले का आज 10वां दिन है. भीषण लड़ाई अभी भी जारी है. हालांकि देनों देशों के बीच 2 दौर की वार्ता हो चुकी है. जबकि तीसरे दौर की बात कभी हो सकती है. रूसी मीडिया के मुताबिक यूक्रेन की राजधानी कीव से रूसी सेना 13 किलोमीटर की दूर पर है. हालांकि रूसी सेना बड़े लाव-लश्कर के साथ राजधानी कीव को घेरने के प्रयास में जुटी हुई है.
यह भी पढ़ें: Viral video: सहारनपुर-दिल्ली पैसेंजर में आग! यात्रियों ने बोगी को धकेल कर किया इंजन से अलग