Ukraine-Russia Crisis: एक तरफ रूस ने यूक्रेन के खिलाफ जंग छेड़ दी है और सैन्य कार्रवाई का आदेश दिया है. तो दूसरी तरफ यूक्रेन के राष्ट्रपति (Ukrainian President) वलोडिमिर जेलेंस्की ने टीवी पर रूस की जनता से भावुक अपील (Emotional appeal) की है. जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन के लोग शांति चाहते हैं और उन्होंने पुतिन को फोन किया पर कोई जवाब नहीं मिला.
उन्होंने रूसी लोगों को रूस-यूक्रेन के संयुक्त इतिहास और संस्कृति की भी याद दिलाई और शांति की अपील की. उन्होंने कहा कि पड़ोसी हमेशा एक दूसरे की संस्कृति को मजबूत करते हैं, लेकिन एक दूसरे में घुल नहीं सकते. हम अलग हैं, लेकिन यह शत्रुता की वजह नहीं हो सकती.