रूस (Russia) के अटैक के बाद यूक्रेन (Ukraine) में हर तरफ अफरातफरी मची हुई है. वहां से जो तस्वीरें आ रही हैं वो डराने वाली है. यूक्रेन के नागरिक जल्द से जल्द सुरक्षित जगहों पर पहुंचने की जद्दोजहद में लगे हुए हैं.
रूस-यूक्रेन संकट से जुड़ी LIVE ख़बरों के लिए CLICK करें
इस बीच रॉयटर्स (Reuters) ने दावा किया है कि रूस के हमले में दोपहर 12 बजे तक यूक्रेन के 7 लोगों की मौत हो गई है जबकि कई लोग घायल हुए हैं. उधर रूस का दावा है कि उसकी सेना ने यूक्रेन के एयरबेस और एयर डिफेंस सिस्टम को तबाह कर दिया है। रूस के विदेश मंत्री सेरगे लावरोव ने कहा कि यूक्रेन पर अब पूर्ण हमला शुरू हो गया है.