Ukraine-Russia crisis: यूक्रेन पर रूस का हमला तेजी से जारी है. इसी बीच अब यूक्रेन ने रूस पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि राष्ट्रपति भवन (Rocket attack on Ukraine's Rashtrapati Bhavan) पर हमले की कोशिश की गई है, यूक्रेन के अनुसार राष्ट्रपति भवन के सामने रूसी रॉकेट गिरा है. यूक्रेन बार-बार ये दावा कर रहा है कि, रूस उनके राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) की हत्या करने की कोशिश कर रहा है. अब यूक्रेन के राष्ट्रपति आवास पर एक रॉकेट का टुकड़ा गिरा हुआ मिला है. जिसे यूक्रेन राष्ट्रपति पर किया गया हमला बता रहा है.
यह भी पढ़ें: Ukraine-Russia war: America का दावा- हफ्तेभर में रूस ने दागे 500 से अधिक मिसाइल
राष्ट्रपति भवन पर रॉकेट से हमला करने की खबर को लेकर राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि रूस मुझे मरवाना चाहता है. रॉकेट का टुकड़ा राष्ट्रपति भवन के करीब मिला है. राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि रूस का निशाना चूक गया. वो मुझे मारने की कोशिश कर रहे हैं. ये तीसरी बार है जब मुझे मारने की कोशिश की गई.