Ukraine-Russia war: आखिरकार वही हुआ जिसकी आशंका थी...रूस ने गुरुवार सुबह 5 बजे यूक्रेन पर हमला कर दिया...पुतिन ने हमले का ऐलान किया तो उसके बाद यूक्रेन पर रूस की ओर से एक के बाद एक कई बैलिस्टिक मिसाइलें (ballistic missiles) दागी गई हैं...खबर है कि यूक्रेन के कुछ शहरों ने रूसी सेना के सामने सरेंडर किया है. दूसरी तरफ यूक्रेन ने दावा (Ukraine claims) किया है कि उसकी सेना ने रूस के पांच विमान और एक हेलीकॉप्टर को मार गिराया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राजधानी कीव पर मिसाइल अटैक भी हुआ है. बताया जा रहा है कि रूसी सीमा से सटे यूक्रेन के खारकीव शहर में बैलिस्टिक मिसाइल से बड़ा धमाका हुआ, जिसकी जद में सैकड़ों लोगों के आने की आशंका है. इसके अलावा कीव, डोनबास खार्कि, ओडेसा समेत कई इलाकों में धमाके की गूंज सुनाई दी.
सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, राजधानी कीव में सुबह से लगातार धमाके सुनाई दे रहे हैं. एयर अटैक के सायरन की आवज के बीच कीव की सड़कों पर रूस से उलटी दिशा की तरफ गाड़ियां दौड़ती दिखाई दे रहे हैं. लोग जल्द से जल्द राजधानी कीव छोड़ कहीं सुरक्षित जगह भाग जाना चाहते हैं ....पर गाड़ियों और लोगों की भारी संख्या की वजह से सड़कों पर लंबा जाम लग गया है और लोगों की जान अटकी हुई है.