Ukraine-Russia war: रूस से जंग के 40 दिन बाद भी यूक्रेन में तबाही के मंजर साफ देखे जा सकते हैं. रूस के कब्जे से मुक्त कराए गए कीव (Kyiv) और आसपास अबतक 410 लोगों के शव (Dead body) बरामद किए गए हैं. नरसंहार (Genocide) की यह तस्वीरें आपको परेशान कर देंगी.
कीव, बुचा और उसके आसपास सड़क पर पड़े शवों से बर्बरता साफ देखी जा सकती है. कीव क्षेत्र में 21वीं सदी की सबसे भयानक तबाही देखने को मिल रही है, चारों ओर लाशें बिछी पड़ी हैं, उनके हाथ पीछे से बंधे हुए हैं. कीव के बाहरी कस्बे बुचा (Bucha) में करीब 300 लोगों की सामूहिक कब्रें मिली है.
यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्री कुलेबा ने रूस की तुलना आतंकी संगठनों से की है. उन्होंने रूसी सेना को ISIS से भी बदतर बताया है. हालांकि रूस की ओर से इन आरोपों पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. रूस ने पहले कहा है कि वो मिसाइल या रॉकेट हमले में आम नागरिकों को निशाना नहीं बना रहा है.
यह भी पढ़ें: Pakistan: तत्काल प्रभाव से PM पद से हटाए गए इमरान खान, अब किसके हाथ में देश की कमान?
अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी और यूरोपीय यूनियन (EU) ने इसे गंभीर युद्ध अपराध मानते हुए रूस की कड़ी निंदा की है. वहीं यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने इस नरसंहार के लिए रूस की निंदा करते हुए अंतरराष्ट्रीय समुदाय से उस पर नए प्रतिबंधों की मांग की है.