यूक्रेन में छिड़ी जंग रोकने के मकसद से तुर्की के राष्ट्रपति रेचप तैयप एर्दोगन (Turkey President Recep Tayyip Erdoğan) ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russia President Vladimir Putin) से मुलाकात की. एर्दोगन ने दावा किया कि अगर यूक्रेन रूस की शर्तें मान लेता है, तो पुतिन जंग रोकने के लिए तैयार हैं. रूसी मीडिया के मुताबिक तुर्की के राष्ट्रपति से व्लादिमीर पुतिन ने स्पष्ट कहा कि बगैर शर्तें मानवाए रूस, यूक्रेन में अपने कदम पीछे नहीं खींचेगा. उन्होंने ये भी कहा है कि यूक्रेन पर हमला नरसंहार रोकने के लिए किया गया है.
बता दें कि रूस की शर्तों में यूक्रेन का NATO और यूरोपियन यूनियन में न शामिल होना है. रूस का कहना है कि यूक्रेन के NATO का सदस्य बनने से उसकी सुरक्षा पर खतरा पैदा हो सकता है. जंग की अहम वजह भी यही है.
उधर, यूक्रेन में जारी जंग के बीच फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने भी रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात की है. इससे पहले, कीव इंडिपेंडेंट के मुताबिक रूसी सेना ने इरपिन में नागरिकों पर गोलियां चलाईं, जिसमें कम से कम 3 नागरिकों की मौत हो गई.
रूसी सेना ने विनित्सिया में मिसाइल हमले किए. यहां आठ मिसाइलें दागी गईं. रूसी सेना ने एयरपोर्ट पर मिसाइल से हमला किया. इस हमले में एयरपोर्ट तबाह हो गया.
जानें- Russia Ukraine Crisis: जानिए यूक्रेन और रूस की जंग में भारत को क्या नुकसान हो सकता हैं?