Ukraine Russia War: यूक्रेन पर रूस का हमला लगातार जारी है और अब राजधानी कीव और खारकीव जैसे प्रमुख शहर रूसी सैनिकों के निशाने पर हैं. मंगलवार को भी कीव के टीवी टॉवर (Kyiv TV Tower) पर मिसाइल अटैक (Attack) किया गया, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई और करीब 5 घायल हैं. वहीं, रूसी फोर्स ने कीव, खारकीव और चेर्निहाइव में तोपों से हमले तेज कर दिए हैं और अब रिहायशी इलाकों को भी निशाना बनाया जा रहा है. खबरों के मुताबकि, अब रूस कीव पर पूरी तरह से कब्जा करने की कोशिश में है, जिसके लिए रूसी सैनिकों का एक बड़ा काफिला राजधानी की ओर बढ़ रहा है.
कई दिनों से जारी युद्ध संकट के बीच यूक्रेन से अब तक 6.5 लाख से ज्यादा लोग देश छोड़ चुके हैं. अमेरिका, ब्रिटेन समेत कई बड़े देश रूस पर लगातार प्रतिबंध बढ़ा रहे हैं. अमेरिका ने कड़ा एक्शन लेते हुए रूसी विमानों के लिए अपना एयरस्पेस बंद कर दिया है. वहीं ब्रिटेन ने रूस की मदद करने के लिए अब बेलारूस पर भी प्रतिबंध लगाने का ऐलान किया है.
वहीं युद्ध के माहौल में शांति बहाल की भी कोशिश जारी है. इसी कड़ी में रूस और यूक्रेन के बीच आज पोलैंड में दूसरे दौर की बातचीत होनी है. जिस पर दुनिया की नजरें टिकी है कि कोई हल निकले और जंग खत्म हो.