Ukraine Russia War: यूक्रेन-रूस युद्ध के बीच ऑपरेशन गंगा (Operation Ganga) के तहत यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने का काम तेजी से हो रहा है. यूक्रेन के अलग-अलग सीमाओं से भारतीयों को स्पेशल फ्लाइट के जरिए वापस लाया जा रहा है. लेकिन भला किसने सोचा होगा कि इस विमान से एक डॉगी भी सफर करेगा. हां, भारतीयों को लाने पोलैंड पहुंचे केंद्रीय मंत्री वीके सिंह (VK singh) ने एक वीडियो ट्वीट किया है. जिसमें एक परिवार अपने डॉगी (Dog) के साथ विमान में एंट्री करते दिख रहा है.
वहीं एक और वीडियो में खुद विमान के बाहर खड़े हो वीके सिंह ये सुनिश्चित करते दिख रहे हैं कि यूक्रेन से पोलैंड पहुंचे एक-एक भारतीय फ्लाइट में बैठ सकें. सभी छात्रों के विमान में बैठ जाने के बाद वीके सिंह उनका मनोबल बढ़ाते दिखे...इस दौरान भारत माता की जय और वन्दे मातरम के नारे लगे. जनरल वीके सिंह ने बताया कि अगर आपकी पढ़ाई पूरी नहीं हुई तो आप चिंता ना करें, क्योंकि पोलैंड के जितने भी लोगों से मैं मिला हूं उन्होंने कहा कि जितने भी छात्र यूक्रेन में थे उनकी पढ़ाई की जिम्मेदारी हम लेने को तैयार हैं.'
इन छात्रों को लेकर विमान गुरुवार सुबह गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर उतरा. जहां उनके साथ एक यूक्रेनी बिल्ली भी दिखी. दूसरी तरफ केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि 24 फ्लाइट्स से 4800 छात्रों को यूक्रेन से निकाला जाएगा.