Ukraine-Russia war: पेंटागन की ओर से दावा किया गया है कि रूस ने 7 दिन में यूक्रेन में 500 (Russia fired more than 500 missiles in a week) से अधिक मिसाइलें दागी हैं. अमेरिका (America) ने कहा कि अलग-अलग तरह की मीसाइलों से ये हमला किया गया है. खबर है कि रूस रोजाना 2 दर्जन घातक मिसाइलों को यूक्रेन पर दाग रहा है. रूस हर दिन 24 अलग-अलग मिसाइलें भी लॉन्च कर रहा है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यूक्रेन के विद्रोही क्षेत्र दोनेत्स्क में रूसी सैनिकों ने जंग के दसवें दिन बड़ा हमला किया है. खबरों की मानें तो पूर्वी यूक्रेन पर ड्रोन से हमला किया गया है. ये हमला आइदर बटालियन की पोस्ट पर किया गया है. ड्रोन हमले में आइदर बटालियन पोस्ट तबाह हो चुका है.
यह भी पढ़ें: Ukraine-Russia crisis: यूक्रेन के राष्ट्रपति भवन पर रॉकेट से हमला! जेलेंस्की बोले- तीसरी बार चूका निशाना