Ukraine-Russia war: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. यूक्रेन के एक बड़े शहर कीव (Kyiv) में अलग-अलग सामूहिक कब्रे (mass grave) मिली हैं, इसमें करीब 900 लोग दफन हैं. यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) ने भी इस बात की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि लगभग 5 लाख यूक्रेनवासियों को अवैध रूप से रूस भेज दिया गया है. कोई नहीं जानता कि कितने लोग मारे गए हैं.
बता दें इससे पहले भी यूक्रेन के ध्वस्त हो चुके शहर मारियुपोल (Mariupol) के बाहर एक और सामूहिक कब्र मिली थी. यहां 200 से अधिक कब्र होने का दावा किया गया था. खबर थी कि 45 मीटर लंबे और 25 मीटर चौड़ी इस कब्र में मारियुपोल के कम से कम 1,000 निवासियों के शव हो सकते हैं. यूक्रेन के मीडिया हाउस NEXTA ने यह तस्वीरें जारी करते हुए बताया है कि मारियुपोल से लगभग पांच किलोमीटर की दूरी पर स्थित स्टारी क्रिम गांव में यह सामूहिक कब्र है. इन कब्रों में बेगुनाह लोगों को मार कर रूसी सैनिक दफना रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Ukraine War: रूस के एडवांस हथियारों को यूक्रेन ने मार गिराया! भारत के लिए खतरे की घंटी तो नहीं?
मारियुपोल शहर को लेकर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का कहना है कि इस पर अब रूस का नियंत्रण है. राष्ट्रपति पुतिन ने कहा है कि रूस-यूक्रेन के बीच तब तक सैन्य अभियान जारी रहेगा जब तक कि उसका मकसद पूरा नहीं हो जाता. बता दें, रूस ने यूक्रेन पर 24 फरवरी को हमला किया था.