ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि रूसी रक्षा मंत्रालय ने यूक्रेन में इंसान को पल भर में भाप बनाने वाले खतरनाक वैक्यूम बमों के इस्तेमाल की बात मानी है. ब्रिटिश रक्षा मंत्रालय ने कहा कि रूसी सेना यूक्रेन में जबरदस्त विस्फोट करने वाले थर्मोबेरिक रॉकेट्स या वैक्यूम बम को दागने के लिए TOS-1A वेपन सिस्टम का इस्तेमाल कर रही है. ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने ट्वीट किया कि रूसी रक्षा मंत्रालय ने यूक्रेन में अपने TOS-1A हथियार प्रणाली के उपयोग की पुष्टि की है. हालांकि, रूस ने खुद अभी इसके इस्तेमाल की पुष्टि नहीं की है.
विशेषज्ञों ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि वैक्यूम बम दुनिया के सबसे घातक गैर-परमाणु बमों में गिना जाता है. जो वातावरण की हवा से आक्सीजन को सोखकर एक हाई टेंपरेचर ब्लास्ट करता है. जो लोगों के लिए खतरनाक है. वैक्यूम बम इंसान के फेफड़ों से हवा को चूस लेने में सक्षम होते हैं, जिससे उसमें लिक्विड भर जाता है, या इसके विस्फोट से व्यक्ति के फेफड़े फट सकते हैं. विशेषज्ञों का मनाना है कि इसके लिए पुतिन के खिलाफ वॉर क्राइम के लिए मुकदमा भी चलाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: अमेरिका ने पुतिन को दी चेतावनी, कहा- चुकानी होगी कीमत, देखें युद्ध के Top अपडेट्स
बता दें कि अमेरिका में यूक्रेन के राजदूत ओकसाना मार्कारोव भी यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में रूस के इन खतरनाक हथियारों के इस्तेमाल का आरोप लगा चुके हैं.