Ukraine-Russia War: यूक्रेन पर रूस के हमले की दुनियाभर में निंदा हो रही है. अलग अलग देशों में यूक्रेन के सपोर्ट में लोग सड़कों पर उतर आए है. जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral video)हो रहे हैं. चेक रिपब्लकि के प्राग में वेंसेस्लास स्क्वायर पर लाखों की भीड़ ने यूक्रेन के सपोर्ट (Support) में उनका झंडा लहराते हुए नारे लगाए.
अमेरिका के व्हाइट हाउस के बाहर भी भारी संख्या में लोग जुटे. यहां भी लोगों ने हाथों में यूक्रेनी झंडा और बोर्ड लिए युद्ध रोकने और यूक्रेन की सुरक्षा की मांग की.
जर्मनी के बर्लिन में सड़कों पक एक लाख ज्यादा लोग जमा हुए और यूक्रेन पर रूस के हमले के खिलाफ अपना समर्थन दिखाया.
वहीं रूस में भी अपनी सरकार के खिलाफ और यूक्रेन के समर्थन में बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतरे और 'ग्लोरी टू यूक्रेन' के नारे लगाए.