Ukraine-Russia war: रूस के शहर बेल्गोरोद स्थित एक तेल डिपो (Belgorod's oil depot) में जबरदस्त आग (Fire) लगी है. यह शहर यूक्रेन की सीमा से 12 किमी दूर है. बेल्गोरोद के गवर्नर का कहना है कि आग भीषण है, इससे काफी धुआं निकल रहा है.
रूस का आरोप है कि यूक्रेन के हवाई हमले (Air strike) में यह बड़ा हादसा हुआ है. आरोप है कि यूक्रेनी सेना के दो हेलीकॉप्टरों ने बेल्गोरोद में तेल डिपो पर गोलीबारी (firing) की, जिससे आग लगी. उन्होंने आरोप लगाया कि हेलीकॉप्टर कम उंचाई पर उड़ान भरकर रूसी क्षेत्र में घुस गए.
हालांकि रूसी तेल कंपनी रोसनेफ्ट ने अपने बयान में बताया कि आग में कोई हताहत नहीं हुआ. लेकिन कंपनी ने आग लगने के कारण के बारे में कोई जानकारी नहीं दी.