Ukraine Russia War: यूक्रेन पर रूस के तेज होते हमलों के बीच भारतीयों को वहां से निकालने का काम तेजी से किया जा रहा है. यूक्रेन से भारतीयों की देश वापसी अभियान में अब एयर इंडिया को वायुसेना का भी साथ मिल गया है.
भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट कर बताया कि यूक्रेन में फंसे 1377 भारतीयों को लेकर पिछले 24 घंटों में अब तक 6 उड़ानें भारत के लिए रवाना हुई हैं. वहीं बुधवार सुबह रोमानिया और हंगरी के रास्ते भारतीयों को लेकर दो विमान दिल्ली एयरपोर्ट पहुंच चुकी है जहां केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने छात्रों का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि घर वापस आने पर आपका स्वागत है ! आपके परिवार सांसे रोक कर आपका इंतजार कर रहे हैं. ईरानी ने फ्लाइट में बैठे अलग-अलग क्षेत्रों के छात्रों से क्षेत्रीय भाषा में भी बात की और युद्धग्रस्त देश से लौटने के लिए उनके साहस की तारीफ की.
वहीं लगभग 220 लोगों को लेकर इस्तांबुल होते हुए भारत आए छात्रों का केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने स्वागत किया. इस दौरान दिल्ली एयरपोर्ट पर युद्ध के माहौल से सुरक्षित लौटे छात्रों ने हाथों में तिरंगा लिए भारत माता की जय के नारे लगाए.