रूस-यूक्रेन जंग के बीच अमेरिका ने बड़ा ऐलान किया है. अमेरिका ने न सिर्फ यूक्रेन को एक बिलियन डॉलर का मदद देने की बात कही है बल्कि पूरे अमेरिका का एयरस्पेस भी अब रूस के लिए बंद कर दिया गया है. ये ऐलान खुद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अमेरिकी संसद को संबोधित करते हुए कहा. उन्होंने बुधवार सुबह State of the Union Address में यूक्रेन को लेकर अपनी बात रखी.
बाइडेन के संबोधन के दौरान यूक्रेन के राजदूत भी वहां मौजूद थे. बाइडेन ने साफ-साफ कहा कि तानाशाहों को अपने करतूत की कीमत चुकानी होगी. उन्होंने कहा कि अमेरिका न सिर्फ यूक्रेन के साथ खड़ा है बल्कि वो रूस को भी मनमानी नहीं करने देगा. हालांकि बाइडेन ने ये भी साफ किया कि वो इस जंग में अमेरिकी सेना को नहीं उतारने जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि पुतिन ये सोचते थे कि वे यूक्रेन को रौंद देंगे लेकिन यूक्रेनी जनता ने उनके