यूक्रेन और रूस के बीच छिड़े (Ukraine and Russia War) यु्द्ध में ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russia President Vladimir Putin) ने परमाणु युद्ध (Nuclear War) की ओर कदम बढ़ा दिए हैं. इस दावे के पीछे तर्क दिया गया है कि पुतिन ने अपनी सेना को न्यूक्लियर वॉर ड्रिल (Nuclear War Drill) के लिए अभ्यास करने का आदेश दिया है. उन्होंने ऐहतियातन अपने परिवार को साइबेरिया भी भेज दिया है.
वॉर ड्रिल की खबर ने रूस के राष्ट्रपति कार्यालय से जुड़े अधिकारियों को सकते में डाल दिया है. बताया जा रहा है कि छोटे से यूक्रेन ने अभी तक हथियार नहीं डाले हैं और इसलिए पुतिन अब किसी भी हद तक जाने का इरादा ले चुके हैं. दावों तो यहां तक किया जा रहा है कि राष्ट्रपति कार्यालय के राजनीतिक लोगों को खुद पुतिन ने खबर दी है कि वे न्यूक्लियर वॉर की तैयारी में निकासी अभ्यास में हिस्सा लेंगे.
ऐसी भी रिपोर्ट्स आई हैं जिसमें कहा गया है कि पुतिन ने अपने परिवार के लोगों को साइबेरिया के एक अत्याधुनिक बंकर में भेज दिया है. यह बंकर जिस शहर में है, वह पूरी तरह अंडरग्राउंड है.
देखें, Ukraine Russia War: यूक्रेन के गृह मंत्री बोले, बम-गोलों को निष्क्रिय करने में लगेंगे सालों