रूस और यूक्रेन (Ukraine Russia war) ने बीच चल रहे युद्ध को 17 दिन हो गए हैं. रूसी सेना लगातार यूक्रेन पर हमले कर रही है. यूक्रेन में बिगड़ते हालात के हर रोज नए-नए वीडियो सामने आ रहे हैं.
यूक्रेनी मीडिया के मुताबिक न्यूक्लियर प्लांट पर रूस ने पूरी तरह कब्जा जमा लिया है. रूसी सैनिक ज़ापोरीज्ज्या (Zaporizhzhya) परमाणु ऊर्जा संयंत्र (nuclear power plant) का सैन्य अड्डे के रूप में उपयोग कर रहे हैं.
ये वीडियो यूक्रेन (Ukraine) के निकोलेव (Nikolaev) का है. जहां रूस ने रिहायशी इलाके में हमले कर आवासीय भवनों के आंगन को तबाह कर दिया.
वोल्नोवख (Volnovakha) में रूस ने भारी नुकसान पहुंचाया है. रूस के हमले से एक पूल पूरी तरह तबाह हो गया. जिसके कारण आवाजाही पूरी तरह ठप है.
अब जरा कीव क्षेत्र के बिलहोरोड गांव (Bilohorodka village) की इस तस्वीर को देखिए. जहां रूसी मिसाइलों (Russian missiles) के हमले ने गांव में भारी तबाही मचाई है.
खारकीव (Kharkiv) क्षेत्र के यत्स्कोवका (Yatskovka) गांव में बिलहोरोड से भी खतरनाक तबाही का मंजर देखने को मिला.