Ukraine Russia War: यूक्रेन में रूसी हमले के आठवें दिन भी अलग-अलग इलाकों से दर्दनाक वीडियो सामने आ रहे हैं. कहीं बम से धमाका तो कहीं रॉकेट से अटैक हो रहे हैं. ऐसे ही कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, एक वीडियो में रेसिडेंसियल इलाके में एक युवके कि सिर के पीछे अचानक रॉकेट गिरता है. दरअसल ये शख्स उस वक्त बिल्डिंग के बाहर अपने फोन से वीडियो बना रहा था, तभी एक रॉकेट उसके सिर के पीछे से बिल्डिंग से टकराता और एक पल में सब कुछ तहस-नहस हो जाता है.
एक और वीडियो में आम लोगों के खिलाफ हथगोले से हमले की बात कही जा रही है. वहीं कई जगह तो हमले के बाद पूरे इलाका बंजर और हर तरफ आग ही आग दिखाई दे रही है.