Ukraine Russia War: यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की (President zelensky) ने बहुत बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि रूसी लड़ाके राजधानी कीव (kiev) में घुस चुके हैं. उन्होंने राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा कि मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे सावधान रहें और बंकरों में शरण लें. राष्ट्रपति ने आशंका जताई है कि अगले 96 घंटे में रूस के सैनिक कीव पर कब्जा कर लेंगे. जिसके बाद पुतिन को हमसे बात करनी ही होगी.
इस बीच यूक्रेन की राजधानी कीव से हैरान कर देने वाली तस्वीर सामने आई है. दावा किया जा रहा है कि यूक्रेन की सेना ने एक रूसी एयरक्राप्ट को हवा में मार गिराया. जिसके बाद वो एक रिहायशी इलाके में जाकर गिरा. जिसकी वजह से वहां आग लग गई और आसपास की इमारतों को काफी नुकसान पहुंचा है.