Ukraine Russia War: यूक्रेन ने राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के पोलैंड भाग जाने के रूसी दावे (Russian claim) को खारिज कर दिया है. यूक्रेन की संसद ने कहा कि राष्ट्रपति जेलेंस्की (President Zelensky) भागे नहीं हैं, वो राजधानी कीव में ही हैं.रूस के मीडिया हाउस स्पूतनिक के हवाले से दावा किया गया था कि जेलेंस्की ने पोलैंड में शरण ले ली है, लेकिन यूक्रेन ने इस बात को नकार दिया है.
यूक्रेन बार-बार यह दावा कर रहा है कि रूस जेलेंस्की की जान लेने की कोशिश कर रहा है. ये भी कहा कि राष्ट्रपति आवास के पास एक रॉकेट का टुकड़ा भी मिला है. इससे पहले एक रिपोर्ट में भी कहा गया कि जेलेंस्की को तीन बार मारने की कोशिश की गई थी. लेकिन वो हर बार किसी तरह बच गए.
वहीं रूसी बलों ने यूक्रेन के एनेर्होदर शहर में हमले तेज कर दिए हैं और इसी क्रम में यूरोप के सबसे बड़े परमाणु ऊर्जा संयंत्र पर हुई गोलाबारी के बाद आग लग गई है. संयंत्र में आग लगने के बाद वहां से रेडिएशन फैलने का खतरा पैदा हो गया है.
यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने ट्वीट किया कि अग्निशमन दस्ता वहां नहीं पहुंच पा रहा है क्योंकि उन्हें गोली मारी जा रही है. इस बीच अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) का कहना है कि परमाणु ऊर्जा संयंत्र में रेडिएशन के स्तर में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है. IAEA ने यूक्रेन के परमाणु ऊर्जा नियामक के हवाले से ट्वीट कर शुक्रवार को यह जानकारी दी.