Ukraine-Russia War: यूक्रेन में 19 दिनों से रूसी हमलों ने कहर बरपा रखा है...सैनिकों की बड़ी संख्या और भरपूर हथियारों के जखीरे की मदद से रूसी सैनिक (Russian soldiers) यूक्रेन में शहर दर शहर तबाह करते जा रहे हैं. इसके बावजूद ना यूक्रेन सरकार झुक रही है ना यूक्रेनी सैनिक और ना ही वहां के नागरिक. इस युद्धग्रस्त माहौल में भी यूक्रेन के राष्ट्रपति (President Zelenskyy) कभी वीडियो के जरिए तो कभी सड़कों पर चलकर लगातार अपने लोगों का हौसला बढ़ाते दिख जा रहे हैं.
रविवार को भी जेलेंस्की एक आर्मी हॉस्पिटल में घायल सैनिकों से मुलाकात करते और उन्हें सम्मानित करते दिखे. वहीं अस्पताल के आईसीयू वॉर्ड में भर्ती गंभीर रूप से घायल सैनिकों से भी जेलेंस्की ने मुलाकात की और उनका हौसला बढ़ाया...जिसकी चर्चा अब दुनियाभर में हो रही है.