यूक्रेन और रूस में जंग जारी (Russia and Ukraine War) हैं. 10वें दिन रूस ने संघर्ष विराम का ऐलान किया जिसके बाद यूक्रेन के अलग अलग शहरों में लोग सड़कों पर निकल आए. यूक्रेनी लोगों (Citizen of Ukraine) ने देश का झंडा लेकर सड़कों पर रूस के खिलाफ प्रदर्शन करना शुरू कर दिया...
Zaporizhzhia में कई लोग डिफेंस फोर्स में जुड़ने के मकसद से घरों से बाहर निकलकर आ गए. Berdyansk में भी लोगों ने रैली निकाली... यह इलाका अभी रूस के कब्जे में है.
एक वीडियो लुहान्सक से भी सामने आया. यहां रूसी सैनिकों से बर्फबारी के बीच आम लोग भिड़ते नज़र आए.
खेरसन के निवासियों ने भी इसी तरह का प्रदर्शन किया. कई जगह वे रूसी सैनकों के काफिले के सामने आ गए. उधर, पुतिन ने कहा कि यूक्रेन अगर डोनवॉत्सक को लौटा दे तो शांति हो सकती है. उन्होंने माना है कि यूक्रेन पर ऑपरेशन शुरू करना बेहद कठिन फैसला था.