यूक्रेन (Ukriane) पर रूस का हमला सुर्खियों में है. इस बीच, गुरुवार को मॉस्को में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Putine) ने पाकिस्तानी पीएम इमरान खान (Imran Khan) से मुलाकात की. खास बात ये है कि पिछले करीब दो दशक में यह किसी पाकिस्तानी प्रधानमंत्री की पहली रूस यात्रा है. हालांकि इसकी टाइमिंग को लेकर दुनिया की नजर इन दोनों नेताओं पर भी है. उधर, बैठक से पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से किए गए ट्वीट में कहा गया कि दोनों नेता पाकिस्तान-रूस द्विपक्षीय सहयोग के सभी पहलुओं पर चर्चा करेंगे और आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे. गौरतलब है कि दोनों नेताओं की मुलाकात के बाद कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.
ये भी पढें: यूक्रेन के 70 सैन्य ठिकाने तबाह, जंग के बीच ट्रंप ने की चीन को लेकर बड़ी भविष्यवाणी
बता दें कि यूक्रेन पर रूस के हमले से कुछ घंटे पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान दो दिवसीय यात्रा पर मास्को पहुंचे थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इमरान खान को रूसी कंपनियों के सहयोग से लंबे समय से पेंडिंग गैस पाइपलाइन के निर्माण पर जोर दिए जाने की उम्मीद है. इमरान खान की पहली मॉस्को यात्रा के बीच अमेरिका ने यूक्रेन पर रूस के आक्रमण को लेकर इस्लामाबाद को अपनी स्थिति से अवगत करा दिया है. अमेरिकी विदेश विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की कार्रवाई के खिलाफ आवाज उठाना हर देश की जिम्मेदारी है.