Ukraine Russia war: यूक्रेन में कई दिन से जारी रूसी हमले ने पूरे देश में बर्बादी और तबाही मचा दी है. रिहायशी इलाकों बंजर तो आमलोगों का ठिकाना बंकर बन चुका है. जगह-जगह बमबारी (Bomb Blast), हवाई हमले और युद्ध के खिलाफ प्रदर्शन की तस्वीरें सामने आ रही है. यूक्रेन के वोल्नोवाखा में रूसी सैनिकों का क्रूर चेहरा सामने आया है. यहां रूसी सैनिक बिल्डिंगों पर बमबारी और तोड़फोड कर की मौज-मस्ती करते दिखे.
उधर यूक्रेन के वेल्यका डायमेरका में बस स्टॉप पर गोलाबारी की तस्वीर भी सामने आई है. वहीं रूस-यूक्रेन युद्ध पर रूसी टीवी चैनल के LIVE प्रसारण के दौरान युद्ध विरोधी बैनर लेकर एक लड़की अचानक स्टूडियो में पहुंच गई.