Russia-Ukraine War: रूस-यूक्रेन युद्ध अब नौवें दिन में प्रवेश कर चुका है. इस बीच रूस ने शुक्रवार सुबह यूक्रेन के एनरहोदर शहर पर हमला बोल दिया है. न्यूज एजेंसी एपी ने यूक्रेनी अधिकारी के हवाले से बताया कि इस रूसी हमले के बाद यूरोप (Europe) के सबसे बड़े परमाणु ऊर्जा केंद्र (nuclear power station) से धुआं उठता दिखाई दे रहा है और वहां धमाका भी हुआ है. फिलहाल आग बुझाने की कोशिश हो रही है.
ये भी देखें । Ukraine Russia War: ज्योतिरादित्य सिंधिया पर भड़के रोमानिया के मेयर, वीडियो हुआ वायरल
ये प्लांट जापोरिज्जिया में स्थित है. यूक्रेन के विदेश मामलों के मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने ट्वीट करके बताया कि रूस की सेना यूरोप के सबसे बड़े परमाणु ऊर्जा संयंत्र जापोरिज्जिया एनपीपी पर हर तरफ से गोलीबारी कर रही है. आग पहले ही भड़क चुकी है. अगर यह फटता है तो चेरनोबिल से 10 गुना बड़ी तबाही होगी. एनरगोदर के मेयर ने कहा कि यहां रूसी सैनिकों के साथ भीषण लड़ाई हो रही है. उन्होंने लोगों से कहा है कि वे अपने घरों में ही रहें बाहर न निकलें. कई रिपोर्ट्स में ये दावा भी किया जा रहा है कि रूसी सेना ने इस पावर प्लांट पर कब्जा कर लिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक एनेरहोदार शहर यूक्रेन के लिए करीब एक चौथाई ऊर्जा उत्पादन के लिए जिम्मेदार है. यदि यहां पावर प्लांट बंद होता है तो पूरे देश को नुकसान होगा.