Russia-Ukraine War: क्या तबाह हो जाएगा यूक्रेन? क्या अब होकर रहेगा परमाणु युद्ध? रूस के आगे एक राष्ट्रपति जेलेंस्की टेकेंगे घुटने? यह कुछ ऐसे महत्वपूर्ण सवाल हैं जिसका जवाब दुनिया जानना चाहती है. रूस और यूक्रेन (Russia-Ukraine War) के बीच जंग अब भयानक रूप ले सकता है. अब तक रूस की मिसाइलों ने यूक्रेन में जिस कदर तबाही मचाई है उससे भी गंभीर तस्वीरें अब यहां से सामने आ सकती हैं. दरअसल, इसके पीछे रूस के राष्ट्रपति पुतिन (Russia's President Putin ) के एक ऐसा फैसला है जिसके बाद यूक्रेन के लिए रूस के हमलों से बचना मुश्किल हो सकता है. जी हां, रूस के राष्ट्रपति व्लदिमीर पुतिन ने यूक्रेन के साथ युद्ध की कमान अपने सबसे खुंखार जनरल को सौंप दी है. इस जनरल का नाम सर्गेई सुवोविकीन है. रूस की सेना में उसके दोस्त 'जनरल आर्मेगाडन' के नाम से जानते हैं. जिसका मतलब तबाही लाने वाला जनरल है.
एक मृत सैनिक के बदले तीन चरमपंथियों को मारा
जनरल सुवोविकीन को ऐसे ही नाम से नहीं पुकारा जाता है. सुवोविकीन अफगानिस्तान, चेचेन्या, ताजिकिस्तान और सीरिया में जहां-जहां रूसी ने सेना ने सैन्य अभियान में मुख्य किरदार निभा चुके हैं. वहां सर्गेई सुवोविकीन की निर्दयता के निशान आज भी देखकर लोग कांप जाते हैं. सुवोविकीन कितने खुंखार हैं इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि बीबीसी ने रूसी एजेंसी तास के हवाले से उनका एक बयान छापा है जिसमें ये जनरल कहता है कि एक मृत सैनिक के बदले तीन चरमपंथियों को मारा जाएगा.
ये भी पढ़ें: Chinese Flying Car: दुबई में 'फ्लाइंग कार' ने भरी पहली उड़ान, जानें पब्लिक कैसे उठा सकेगी मजा?
राजधानी कीव पर मिसाइलों की बरसात
हाल ही में रूस को क्रीमिया से जोडने वाले पुल केर्च को उड़ाने के बाद रूसी सेनाओं ने यूक्रेन की राजधानी कीव और दूसरे शहरों पर मिसाइलों की बरसात कर दी थी. इसके बाद अब दोनों देशों के बीच हालात और नाजुक हो गए हैं. कई विदेशी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जनरल सर्गेई सुर्वोविकीन को तोपखाने के इस्तेमाल का विशेषज्ञ माना जाता है. इसके साथ ही उनके पास रूसी एयरफोर्स को कमांड देने का भी अनुभव है. सीरिया में तैनाती के दौरान अमेरिकी कमांडर भी उनकी सीधी सलाह लेते थे.
ये भी पढ़ें: Diwali in America: राष्ट्रपति बाइडेन से पहले ट्रंप मनाएंगे दिवाली, रिजॉर्ट में आतिशबाजी का कार्यक्रम
क्या अब होकर रहेगा परमाणु युद्ध?
जनरल सर्गेई सुर्वोविकीन को रूस-यूक्रेन युद्ध की कमान मिलने के बाद सबसे अहम सवाल यह है कि क्या अब होकर रहेगा परमाणु युद्ध? क्योंकि व्लदिमीर पुतिन पहले भी यूक्रेन के खिलाफ परमाणु युद्ध की धमकी दे चुके हैं. पुतिन ने परमाणु धमकी देने के बाद यहां तक कहा था कि दुश्मन देश इसे हल्के में ना लें. वहीं, अब अपने खूंखार जनरल को युद्ध की कमान सौंपने के बाद वह इस दिशा में कदम आगे बढ़ा सकते हैं. इसकी एक और बड़ी वजह यह भी है कि किसी भी हाल में पुतिन यूक्रेन के साथ इस युद्ध को जीतना चाहते हैं.