Ukraine Russia war: यूक्रेन में 19 दिन से जारी रूसी हमले ने पूरे देश में तबाही मचा दी है. जगह-जगह बमबारी (Bomb Blast) और हवाई हमले (Air Strike) और लूट की तस्वीरें सामने आ रही है. एक वीडियो (Video) में छोटे से सुपर मार्केट (Super Market) में रूसी सैनिक (Russian soldier) अपने जरूरत की चीजें उठा ले जाते दिख रहे हैं. वहीं यूक्रेन के मायकोलाइव इलाके में भारी बमबारी की तस्वीरें झकझोर देने वाली है. यहां स्कूल की इमारत तक हुई पूरी तरह ध्वस्त हो गई हैं...और मलबों में शवों की तलाश की जारी है.
उधर यूक्रेन के चर्नीहिव इलाके में एक इमारत में जिंदा रूसी बम मिलने से हड़कंप मच गया, जिसके बाद क्रेन की सहायता से इसे सुरक्षित तरीके से बाहर निकाला गया. यहीं नहीं इस इलाके में रूसी सैनिकों ने रिहायशी इलाकों पर भी बम बरसाए, जिसकी सामने आई तस्वीरें तबाही का मंजर बयां कर रही है.