रूस-यूक्रेन के बीच जारी युद्ध अब आठवें दिन में प्रवेश कर गया है...इस बीच मोदी सरकार लगातार ये दावे कर रही है कि वो युद्धस्तर पर भारतीय छात्रों को यूक्रेन से निकाल रही है.
छात्रों की स्वदेश वापसी की तस्वीरें भी खूब आ रही हैं लेकिन हकीकत ये है कि सैकड़ों छात्र अब भी यूक्रेन के अंदर फंसे हैं और वहां से बाहर निकलने की जद्दोजहद में लगे . ऐसी एक तस्वीर खारकीव में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे आदित्य राज कौल की सामने आई है. दो मार्च को वो खारकीव से तो निकल गया लेकिन खोलोंडा में उसे ट्रेन में जगह नहीं मिली.