यूक्रेन पर रूस के हमले लगातार जारी हैं. शुक्रवार को यूक्रेन के पूर्वी शहर Donetsk के Kramatorsk में एक रेलवे स्टेशन को निशाना बनाकर दो रॉकेट ( rocket attack on train station ) दागे गए. इस रेलवे स्टेशन के जरिए आम लोगों को डोनेत्सक शहर से बाहर निकाला जा रहा था. बताया जा रहा है कि हमले में 30 लोगों की मौत हुई है और 100 से ज्यादा घायल हुए हैं.
डोनेत्सक में अभी भी यूक्रेन के कई नागरिक फंसे हुए हैं. इन्हें रेस्क्यू करने के लिए यूक्रेनी सेना का ऑपरेशन (ukraine army operation) लगातार जारी है. रेस्क्यू के बीच हुए इस हमले में मृतकों का आंकड़ा बढ़ भी सकता है. मौजूदा हालात की बात करें तो यूक्रेन ने कई जगहों पर रूस को कड़ी टक्कर दी है. कीव इसका उदाहरण है. सूमी में भी यूक्रेन का फिर से कब्जा हो चुका है.
रूस हमले से आगे बढ़कर नरसंहार करता भी दिखाई दे रहा है. ऐसा बताया जा रहा है कि मारियूपोल में रूस की सेना ने 5 हजार लोगों को मारा है. यहां कई कब्रें मिली हैं. बूचा में भी 400 लोगों के शव पाए गए हैं.
देखें- Powerful Images That Shook The World: दुनिया को दहला देने वाली 10 तस्वीरें