रूस के राष्ट्रपति पुतिन के युद्ध के ऐलान के बाद रूस (Russia) ने यूक्रेन (Ukraine) के कई शहरों पर हमला कर दिया है. जिसकी वजह से यूक्रेन सरकार ने मुल्क के एयरस्पेस (airspace) को आम उड़ानों के लिए बंद कर दिया है. इस फैसले से वहां फंसे भारतीयों के लिए बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई है. अनुमान है कि यूक्रेन में अब भी 20 हजार से ज्यादा भारतीय छात्र फंसे हुए हैं. इससे पहले गुरुवार सुबह 182 भारतीय नागरिकों को लेकर एक विशेष विमान नई दिल्ली पहुंच गया है.
रूस-यूक्रेन विवाद से जुड़ी LIVE ख़बरों के लिए CLICK करें
ये छात्र यूक्रेन इंटरनेशनल एयरलाइंस के विमान से सुबह 7.45 मिनट पर भारत पहुंचे. बता दें कि बुधवार को भी 240 भारतीय सुरक्षित स्वेदश लौटे थे. देश लौटे कई छात्रों ने बताया कि वहां रुक-रुक कर धमाकों की आवाज आ रही है. वहां रुके रहना खतरे से खाली नहीं है. वहां बुधवार रात को 30 दिनों के लिए इमरजेंसी का ऐलान किया गया है.