रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है. इस बीच यूक्रेन के गृह मंत्री मोनास्तिरिस्की (denys monastyrsky) ने शुक्रवार को बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि रूसी सेनाओं की ओर से यूक्रेन में बरसाए गए उन बम-गोले और बारूदी सुरंगो को निष्क्रिय करने में सालों लगेंगे. यह वो बम हैं जो फट नहीं पाए हैं. मोनास्तिरिस्की के मुताबिक बिना फटे रूसी विस्फोटकों (explosives) के अलावा ऐसी बारूदी सुरंगें (landmine) भी खतरे का सबब हैं, जिन्हें यूक्रेनी सुरक्षा बलों ने पुलों, हवाईअड्डों और अन्य अहम बुनियादी ढांचों को रूसी नियंत्रण से बचाने के लिए बिछाया है.
Russia-Ukraine: अमेरिका की चीन को दो टूक, रूस को मदद दी तो भुगतने होंगे अंजाम
गौरतलब है कि मोनास्तिरिस्की ने कहा कि युद्ध खत्म होने के बाद इस भारी-भरकम काम को अंजाम देने के लिए यूक्रेन को पश्चिमी देशों (western countries) की मदद की जरूरत पड़ेगी.