रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग अब तेरहवें दिन में पहुंच गया है. इन सबके बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने वीडियो जारी कर बड़ा दावा किया है. बता दें कि रूस ने दावा किया था कि जेलेंस्की कीव छोड़कर बंकर में छिप गए हैं. इसी पर जेलेंस्की ने वीडियो जारी कर अपनी लोकेशन शेयर की है.
रूस के दावे का खंडन करने के लिए खुद जेलेंस्की सामने आए. उन्होंने कहा है कि वह किसी बंकर में नहीं छिपे हैं और तब तक कीव में मौजूद रहेंगे जब तक देशभक्ति से भरे इस युद्ध को जीतने के लिए यह जरूरी होगा. उन्होंने ये भी बताया कि वे कीव में बरकोवा गली स्थित अपने दफ्तर में हैं. जेलेंस्की ने आगे कहा- वे किसी से डरते नहीं हैं और युद्ध जीतने तक यहीं रहेंगे.