अमेरिका (US) ने मंगलवार को रूस (Russia )पर नए प्रतिबंध लगाने का ऐलान किया. यूएस के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने कहा है कि अब अमेरिका रूस से तेल(Oil) , प्राकृतिक गैस और कोयला नहीं लेगा. उन्होंने कहा कि अमेरिका ने रूस के खिलाफ जैसी कार्रवाई की है, वैसा कोई दूसरा देश नहीं कर सकता है. बाइडेन ने दावा किया कि अभी रूस में कई कंपनियों ने अपने कारोबार को समेट लिया है. कई तेल कंपनियां भी अपना काम वहां पर बंद कर चुकी हैं.
रूस की अर्थव्यवस्था पर कड़ा प्रहार करने के लिए अमेरिका ने ये फैसला किया है. अमेरिका समेत यूरोप के कई देश पहले ही उस पर कड़े आर्थिक प्रतिबंध (Economic Sanctions) लगा चुके हैं. बता दें कि यूक्रेन और रूस के युद्ध का मंगलवार को 13वां दिन था. इस बीच यूक्रेन के सरकारी अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को राजधानी कीव के चेर्नीहाइव इलाके में एंटी माइन धमाका हुआ है. इस धमाके में तीन नागरिकों की मौत हुई और तीन बच्चे घायल हुए.