रूस-यूक्रेन (Ukraine-Russia War) में जारी जंग के बीच अब अमेरिका (US) ने युद्ध (War) रोकने की पेशकश की है. अमेरिका ने कहा कि अगर रूस यूक्रेन में युद्ध रोकता है तो उस पर लगे प्रतिबंधों को हटा लिया जाएगा. अमेरिका के राजनीतिक मामलों के विदेश मंत्री विक्टोरिया नुलैंड ने कहा कि अगर रूस युद्ध बंद कर दे तो हम मॉस्को के खिलाफ लगाए प्रतिबंधों को हटा लेंगे.
रूस-यूक्रेन युद्ध से जुड़ी LIVE ख़बरों के लिए CLICK करें
मालूम हो कि अमेरिका की ये प्रतिक्रिया यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की और अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन के बीच हुई बातचीत के बाद सामने आई है. यूक्रेन के एनरहोदर शहर में स्थित यूरोप के सबसे बड़े न्यूक्लियर पावर प्लांट पर हमले की ख़बरों के तुरंत बाद राष्ट्रपति जेलेंस्की और राष्ट्रपति बाइडेन के बीच बातचीत हुई थी. इस बीच यूक्रेनी मीडिया की ओर से दावा किया गया है कि प्लांट में लगी आग पर काबू पा लिया गया है.