Russia Ukraine War VIDEO:रूस-यूक्रेन के बीच जंग जारी है. आलम ये है कि रूसी सेना अब कीव को घेरने की तैयारी कर रही है.
ये वीडियो यूक्रेन (Ukraine) के खारकीव का है. यहां रूसी सैनिकों के बमबारी से पूरा इलाका बर्बाद हो गया है. इमारते खंडहर में तबदील हो गई, चारों तरफ सिर्फ तबाही की तस्वीरें दिखाई दे रही है.
वहीं रूसी हमले में खारकीव का साल्टोव्स्कोए ट्राम डिपो पूरी तरह तहस नहस हो गया... ट्राम के डिब्बे इमारत के मलबे दबे नजर आए.
वहीं Dnipro में Kurdistan 24 टीवी चैनल की इमारत भी रूस के हवाई हमले के कारण क्षतिग्रस्त हो गया. ये चैनल अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के बगल में है. हालांकि हमले में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
खेरसॉन में यूक्रेनी सेनाओं ने दो रूसी हेलीकॉप्टरों को मार गिराया गया. हालांकि इस हमले में एक पायलट बच गया, जिसे अस्पताल ले जाया गया.
वहीं Donetsk हवाई हमले से डर कर लोग अपने घरों को छोड़कर शेल्टर होम में जाने लगे है..