रूस और यूक्रेन (Ukraine Russia War) के बीच जंग को 2 महीने होने वाले हैं लेकिन अभी तक रूसी सेना ने अपने कदम ना तो पीछे खींचे हैं और ना ही राजधानी कीव (Kyiv) में वह अपना कब्जा कर पाई है. इसी बीच एक बार फिर न्यूक्लियर हमले (nuclear attack) की आशंका तेज होती दिखाई दी है. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) एक हफ्ते में दूसरी बार न्यूक्लियर ब्रीफकेस (nuclear briefcase) के साथ दिखे हैं. खतरा इसलिए भी जताया जा रहा है क्योंकि दो महीनों में कई बार रूस की तरफ से न्यूक्लियर अटैक की धमकी दी गई है.
डेलीमेल के मुताबिक, पिछले हफ्ते बेलारूस के दौरे पर पहुंचे पुतिन को एक ब्रीफकेस के साथ देखा गया था. दावा किया जा रहा है कि यह एटमी ब्रीफकेस है. इस ब्रीफकेस में न्यूक्लियर हमले से जुड़े दस्तावेज और अलर्ट अलार्म होते है. हालांकि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की ऐसी कोई तस्वीर सामने नहीं आई है लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ पुरानी तस्वीर जमकर वायरल हो रही है.
क्या है एटमी ब्रीफकेस ? What is Atomic Briefcase ?
यह खास एटमी ब्रीफकेस रूस के राष्ट्रपति के पास ही रहता है. इस खास ब्रीफकेस में परमाणु हथियारों (Nuclear Weapon) के कोड होते हैं. इसका इस्तेमाल सिर्फ रूस के राष्ट्रपति ही कर सकते हैं. जब वो सोते हैं तब भी ये खास ब्रीफकेस उनसे 10-20 मीटर के दायरे में रखा होता है. रूस पर किसी हमले की आशंका पर ब्रीफकेस का अलार्म एक्टिव हो जाता है. हालांकि इस तरह के दो ब्रीफकेस प्रधानमंत्री और रक्षामंत्री के पास भी होते हैं लेकिन न्यूक्लियर अटैक का आदेश सिर्फ राष्ट्रपति ही देते हैं.
बता दें कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) कई बार रूस की ओर से केमिकल अटैक की आशंका जता चुके हैं. वहीं, पुतिन कई बार बयान दे चुके हैं कि अगर यूक्रेन के साथ कोई और देश आया तो वे परमाणु हमला भी कर सकते हैं. बुधवार को पुतिन ने रूस के स्पेस लॉन्च सेंटर का भी दौरा किया था.